मानव हैं हम
हमें थोड़ा नहीं
कुछ अधिक चाहिए
रिश्ते अब हो चुके हैं पुरानी
इसमें हमें परिवर्तन चाहिए...!!
आज जो हैं
उसमें बदलाव चाहिए
जो हो गई है पुरानी
उसमें नयापन चाहिए
यह है मानव का जीवन
इसमें नयापन की
भाव होनी चाहिए...!!
घर अब छोटा लगने लगा है
नए- बड़े घर चाहिए
गाँव में कोई सुविधा नहीं
हमें शहर में ही रहनी चाहिए...!!
हम आधुनिक समाज के
अत्याधुनिक मानव हैं
हमें संयुक्त परिवार नहीं
एकल परिवार चाहिए...!!
इस नयापन की तलाश में
है मानव, हो सकता है
तुम्हारे मानवता का हनन
सामाजिक भला रखें मद्द-ए-नज़र
समय से पहले
परिवर्तन कर लो
अपने विचार का स्तर...!!
क्योंकि, इस नयापन की तलाश में
हे मानव तुम खो रहे हो
अपना अस्तित्व
समय रहती सुधर जाओ
इस भूपृष्ठ पर
प्रस्तुत कर लो अपना महत्व...!!

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
