नेह में संदेह होगा (नवगीत)

देह आकर्षण बनी तो
नेह में संदेह होगा!

देह को सौंदर्य सींचे
और सबकी दृष्टि खींचे
दीखती हो देह सम्मुख
आँख खोले, आँख मींचे

देह से ही प्यार जन्मा
प्यार से अधिकार जन्मा
और जब अधिकार-घन में
तड़ित्-शंकित मेह होगा!
नेह में संदेह होगा!

देह के बिन, प्यार कैसा
प्यार, बिन अभिसार कैसा
और प्रिय अभिसार के बिन
देह का शृंगार कैसा

गंध है छवि तन-सुमन में
यदि सुमन के, मन-भुवन में
वासना का गेह होगा!
नेह में संदेह होगा!


रचनाकार : कुँअर बेचैन
यह पृष्ठ 30 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मैं अभी तक भी नदी हूँ


पिछली रचना

प्रीति में संदेह कैसा?
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें