नफ़रत का बनकर व्यापारी
क्यों पाप की करे कमाई।
अनमोल है क़ीमत साँसों की
जो व्यर्थ ही रोज़ गँवाई॥
ना दान दिया ना मान किया
मूर्खता पर अभिमान किया।
पैसा-पैसा जोड़-जोड़ कर
हीरा जीवन बलिदान किया॥
लालच के रंग में रज-रज कर
दिन रात करी चतुराई।
अनमोल है क़ीमत साँसों की
जो व्यर्थ ही रोज़ गँवाई॥
तुझको देख रहे रघुराई
तुझको देख रहे रघुराई।
बचपन गया जवानी बीती
पुष्पित रीत सुहानी बीती।
पात-पात तुम्हें याद दिलाए
रह ना जाए गागर रीति।
हर लम्हा-लम्हा बीत रहा
समय देता नहीं दिखाई।
अनमोल है क़ीमत साँसों की
जो व्यर्थ ही रोज़ गँवाई॥
तुझको देख रहे रघुराई
तुझको देख रहे रघुराई।
जब पाप का घोड़ा दोड़ेगा
रथ का पहिया मुख मोड़ेगा।
किए कर्म सभी आगे आएँ
परिणाम न पीछा छोड़ेगा॥
पगले राम नाम को रटले
हर कष्ट की एक दवाई।
अनमोल है क़ीमत साँसों की
जो व्यर्थ ही रोज़ गँवाई॥
तुझको देख रहे रघुराई
तुझको देख रहे रघुराई।
नफ़रत का बनकर व्यापारी
क्यों पाप की करे कमाई।
अनमोल है क़ीमत साँसों की
जो व्यर्थ ही रोज़ गँवाई॥

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएप्रबंधन 1I.T. एवं Ond TechSol द्वारा
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
