पधारें आँगन राजा इन्द्रराज (कविता)

पधारें हमारे आँगन राजा-इन्द्रराज,
सुस्वागतम् आपका यहाँ महाराज।
आएँ जो आप छाई यह ख़ुशहाली,
अब पूर्ण होंगे सभी के सारे काज॥

चहक रहीं चिड़ियाँ पक्षी और मोर,
महकीं यें मिट्टी खेतों में चहुँओर।
प्रकृति भी लगी है आज मुस्करानें,
हुआ जो सुहाना प्यारा-प्यारा भोर॥

झूम रहें सारे यें जंगलों के जानवर,
याद करतें सभी आपको‌ हर पहर।
झड़ी लगाई आपने ऐसी रिम-झिम,
ख़्याल मेरे आया ‌कविता का मन॥

बरसों ऐसे भर दो यह नदी तालाब,
प्यासा न रहें कोई न लाना सैलाब।
वाहन है आपका यह ऐरावत हाथी,
निमंत्रण दे रहें सबको भारतवासी॥


रचनाकार : गणपत लाल उदय
लेखन तिथि : जुलाई, 2022
यह पृष्ठ 244 बार देखा गया है
×

अगली रचना

यारों ना करना क्रोध


पिछली रचना

गुरु पूर्णिमा त्यौहार
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें