पैग़ाम-ए-रिहाई दिया हर चंद क़ज़ा ने (ग़ज़ल)

पैग़ाम-ए-रिहाई दिया हर चंद क़ज़ा ने
देखा भी न उस सम्त असीरान-ए-वफ़ा ने

कह दूँगा जो की पुर्सिश-ए-आमाल ख़ुदा ने
फ़ुर्सत ही न दी कशमकश-ए-बीम-ओ-रजा ने

है रश्क-ए-इरम वादी-ए-पुर-ख़ार-ए-मोहब्बत
शायद उसे सींचा है किसी आबला-पा ने

ये ख़ुफ़िया-नसीबी कि हुए और भी ग़ाफ़िल
नग़्मे का असर हम पे किया शोर-ए-दरा ने

ख़ाकिस्तर-ए-दिल में तो न था एक शरर भी
बेकार उसे बर्बाद किया मौज-ए-सबा ने


रचनाकार : इक़बाल सुहैल
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 309 बार देखा गया है
×

अगली रचना

असीरों में भी हो जाएँ जो कुछ आशुफ़्ता-सर पैदा


पिछली रचना

उफ़ क्या मज़ा मिला सितम-ए-रोज़गार में
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें