पारस (कविता)

ख़ुशियों को आना था वो आई भी,
पर कुछ इस तरह जैसे
भगवान रो पड़ा हैं बच्चें में।

पिता कोई अलग ही शख़्स होता हैं,
वो इस जहाँ का नहीं,
वह सभी को हँसाता हैं,
मुझें भी हँसाएगा।

रोना एक क्षणिक समय हैं,
जीवन तो मेरा मुस्कराएगा,
आज नहीं तो कल,
मेरा बच्चा मुकम्मल स्वस्थ
होकर कहकहाएगा।

हाँ, भगवान! मैं नहीं टूटूँगा,
तेरे उपहार को मैं नाजों से सजाऊँगा,
मेरा नाम कर्मवीर हैं,
मैं हर बला से भिड़ जाऊँगा,
रहा तेरा आशीर्वाद तो मैं
ये दौर भी जीत जाऊँगा।

ये देखकर ज़रूर रोता भगवान
भी झूमेगा, गाएगा और कहेगा
पारसा को ये पारस मुबारक हो।

और... तरन्नुम में ढलते हुए
डमरू की धुन में गाएगा,
मेरे बच्चे! इक मुकम्मल जीवन
तुम्हें भी मुबारक हो॥


यह पृष्ठ 295 बार देखा गया है
×

अगली रचना

बदले ज़माने के मंज़र


पिछली रचना

होप
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें