पीहर से लौटकर पत्नी (कविता)

बड़े दिनों बाद
पीहर से लौटी है पत्नी
और मुझे बेतरह याद आ रहा है
महीनों पहले खाई
अदरक, प्याज़
और हरी मिर्च के बघार वाली
अरहर की दाल का स्वाद
कितनी सुहानी
कितनी समरस हो गई हैं
घर की विरूपताएँ
कितना अद्भुत है चीज़ें वहीं हैं
लेकिन पत्नी सरहद लाँघ रही है
प्रेमिका के इलाक़े में दाख़िल होते हुए

बड़े दिनों बाद
रगों में आ रहा है
एक सौंधा उबाल
देह की हर दस्तक में
खुल रहा है
लहू में घुल रहा है
यह राज़
कि यह कविता ही है
जो हर कहीं हो सकती है
बड़े दिनों बाद
पीहर से लौटी पत्नी में भी।

कितनी बड़ी है यह दुनिया
हर चिट्ठी छोटी पड़ जाती है
आदमी के लिए उतनी-सी है दुनिया
जितनी उसकी चिट्ठी में आती है
क्या होगा उस दुनिया का
जो चिट्ठी से बाहर रह जाती है


यह पृष्ठ 329 बार देखा गया है
×


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें