बांडी की तरह लगते
ज़हरीले गोल गोल मटमैले
सुनहरे श्याम कैश,
आँखें ठहर जाएँ,
खुली की खुली रह जाए,
ऐसे दिल पर आघात करते तेरे नैन।
लबों पर वर्णित
सुलगती, प्रेममयी बोलती नकारती आवाजें,
गाल हैं जैसे
साँझ की लालिमा
किसी धोरे के वक्ष पर गिरी हो,
मुख से बिखरता
रंगोली सा आकर्षण
मेरे ह्र्दयपटल पर
लूट रहा मेरा चैन,
कर्मवीर को लग रही
तू कृष्णपक्ष में पूनम की रैन।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें