थका हुआ क्यूँ सोया है तू, जन्म मिला अलबेला है।
कट गई घनेरी रात प्रिये! जाग प्रभा की बेला है॥
न कर आलस अंतस में,
कर्म धन चमकता है।
सीकर से छाए ओज,
सहज ही दहकता है।
नव उमंग का संचार करें, बाक़ी माया मेला है।
कट गई घनेरी रात प्रिये! जाग प्रभा की बेला है॥
गगनचर चँहकने लगें,
भँवरें कली-कली पर।
अमराई में पान में,
कोयल है डाली पर।
भौतिकता के लहरें घातक, लगते बस यह ठेला है।
कट गई घनेरी रात प्रिये! जाग प्रभा की बेला है॥
कहीं न रूके न बैठें,
कर्म ही उजाला है।
जीवन दर्पण देख ले,
छाया भी आला है।
शिक्षा, ज्ञानवर्धक पढ़, विवेक का सब खेला है।
कट गई घनेरी रात प्रिये! जाग प्रभा की बेला है॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें