जयति जय हे! हिमालय पुत्र,
बन मकरंद तुम निकले।
हरित आँचल हिमानी से,
बनकर छंद तुम निकले।
प्रकृति के अंक तुम खेले,
नदी झरनों ने की कल-कल।
चीड़ और देवदारू ने,
झुलाए झूले नित पल-पल।
तुम्हारा गौर वर्ण मुखरित,
लिए तुम केश लहराते।
तुम्हारे हाथ थे कोमल,
लिए अधरों को मुस्काते।
भ्रमर, गुंजन, लताएँ, पुष्प
सारे काव्य के गहने।
कलम प्रकृति को ही लिखने,
लगी है वह सदा बहने।
भूल जीवन परिस्थिति को,
किया है नित सृजन नव ही।
धैर्य को रख पराभव दूर,
किया स्थिर है निज रव ही।
किया प्रकृति का ही वर्णन,
प्रकृति संगीत ही गाया।
काव्य के इस जगत में नाम,
प्रकृति सुकुमार कवि पाया।
धरा पर जब विचरने को,
कला और बूढ़ा चाँद आएगा।
प्रकृति कण-कण सदा ही वह
कवि शिरोमणि पंत पाएगा।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें