प्रेम सरोकार (कविता)

मैं नंद गाँव का ग्वाला हूँ,
तू बरसाने की राग प्रिये।
मैं पुण्य भूमि का सरोवर हूँ,
तू पुष्कर रूपी प्रेम प्रिये।

मैं चलता हूँ जब आतप में,
तू छाया मेरी बनती है।
मैं रहता हूँ जब पीड़ा में,
तू औषधि मेरी बनती है।
मैं अवध भूमि का राघव हूँ,
तू जनक नंदिनी सीय प्रिये।

मैं नंद गाँव का ग्वाला हूँ,
तू बरसाने की राग प्रिये।
मैं पुण्य भूमि का सरोवर हूँ,
तू पुष्कर रूपी प्रेम प्रिये।

मैं रंझ-रंझ वंशी बजाता हूँ,
तू निज-निज ताल मिलाती है।
मैं सरगम-सी धुन लाता हूँ,
तू गीत प्रणय का गाती है।
मैं आगरा का शाहजहाँ,
तू सुंदरता में ताज प्रिये।

मैं नंद गाँव का ग्वाला हूँ,
तू बरसाने की राग प्रिये।
मैं पुण्य भूमि का सरोवर हूँ,
तू पुष्कर रूपी प्रेम प्रिये।

मेरी स्वाँस अलंकृत हो जाती,
तू साथ मेरे जब होती है।
मेरी हर दुविधा मिट जाती,
तू पास मेरे जब होती है।
मैं कुरु वंश का शांतनु हूँ,
तू सुरसरिता की रूप प्रिये।

मैं नंद गाँव का ग्वाला हूँ,
तू बरसाने की राग प्रिये।
मैं पुण्य भूमि का सरोवर हूँ,
तू पुष्कर रूपी प्रेम प्रिये।


लेखन तिथि : 2022
यह पृष्ठ 273 बार देखा गया है
×

अगली रचना

प्रेम प्रसंग


पिछली रचना

मैं तेरे हृदय का कान्हा हूँ
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें