पुलवामा के शहीद थे
देश की
आँख के तारे!
चमनबंदी, पल्लवन
है लगन!
आँसू करते हैं
शत शत नमन!!
सिर पर कफ़न
हमेशा बाँधे
लगते सबसे न्यारे!
ख़ूँ का कतरा-
कतरा बहाया!
संकट का है
गला रुँध आया!!
इस दयार का
ज़र्रा-ज़र्रा है
आरती उतारे!

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
