भरी दोपहरी में एक सज्जन ने–
घर के आँगन में पक्षियों के लिए,
सकोरे में पानी भरा।
तभी दरवाज़े पर एक शुष्क आवाज़ आई।
किसी ने प्यासा होने की गुहार लगाई।
तथाकथित सज्जन ने
प्यासे को घूरा,
ऊपर से नीचे तक भाँपा,
और रूखे स्वर में झिड़का–
कौन है?
और पुण्य अभी तक मौन है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।