काग़ज़ पर जिस घर की चर्चा है
वह बहुत पुराना है
मैं जिस घर में रहता हूँ
वह बहुत नया है
नए और पुराने के बीच
कोई सीढ़ी है
जो कभी टूटने नहीं देती
इस भरोसे को कि
घर नया हो या पुराना
रहने वाले की नीयत पर
टिकता है
पुश्तैनी घर
कोई अलबम नहीं होता
जिसमें तस्वीरों को
एक साथ रख दिया जाए तो
ताउम्र वे उसी प्रकार साथ रह जाएँ
उनके कोई तकरार नहीं हो।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।