राग यह अनुराग का
खेल पानी आग का
भोग दुख; सुख-त्याग का
कंठ से कढ़ता कि चढ़ता सुर; उतरता सुर!
नयन झरते ज्यों गगन
बरसते ज्यों प्राण-घन
बिसुधपन या सुधि-मगन
छहरता हिम जोत से या स्रोत से भुर्भुर!
सुर उड़ा लाते कहाँ
पुरातन-नूतन ‘न-हाँ’
जननि, एकायन जहाँ
गरल गल जाता गले में, चू अमृत सुमधुर!
दिन ढले संध्या न हो
प्राण चुप हों, गान हो
जगत् जन्मे, माँ न हो!
निष्प्रयोजन करुण क्रंदन, निष्प्रयोजन डर!
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें