एकाएक स्वप्न में मेरे
जागे, जागे-से स्वर तुम्हारे
भर गए प्राणों में प्राण
स्वर के जुगनू
छूने की ज़िद में भरमाया-सा
नंगे आसमान के नीचे
निपट अकेला, अकुलाया-सा
आँखों में भर छवि तुम्हारी
ठगा हुआ-सा खड़ा हुआ हूँ
अब ख़ुद से भी अनजान
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।