रक्षा बंधन (कविता)

भैया रेशम के धागे का
बंधन भूल न जाना,
रक्षाबंधन के दिन भैया
बहिन को नहीं भुलाना।

घर में रहकर बचपन में
हम कितनी धूम मचाते थे,
मेरी चोटी खींचकर भैया
तुम बाहर भग जाते थे।

अपनी ज़िद पूरी कराने
तुम हमको बहुत सताते थे,
छोटी-छोटी बातों पर तुम
अपना मुँह फुलाते थे।

झगड़ा करके मेरे खिलौने
लेकर तुम छुप जाते थे,
पापा मम्मी के कहने पर
मुझको साथ खिलाते थे।

अपनी गुल्लक के पैसे से
टॉफ़ी तुम्हें खिलाते थे,
टॉफ़ी की उस मिठास को
भैया देखो भूल न जाना।

भैया रेशम के धागे का
बंधन भूल न जाना,
बहिन को घर बुलाकर भैया
मायका याद दिलाना।

जब तक जीवन है भैया
तुम अपना फ़र्ज़ निभाना,
भाई बहिन के प्यार का
बंधन भैया भूल न जाना।

बचपन की इन यादों को
तुम फिर से याद दिलाना,
बहिन भाई के इस रिश्ते
को भैया भूल न जाना।

भाई बहिन के अमिट प्यार
का ये त्यौहार सुहाना,
रक्षाबंधन के दिन भैया
बहिन को भूल न जाना।


यह पृष्ठ 186 बार देखा गया है
×

अगली रचना

गाँव का बचपन


पिछली रचना

आज़ादी के पचहत्तर साल
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें