रक्षा बंधन (दोहा छंद)

रक्षाबंधन पर्व की, एक अलग है बात।
लाए यह परिवार में, ख़ुशियों की सौग़ात॥

पावन जग में पर्व यह, ख़ुशियाँ लाए द्वार।
रक्षाबंधन प्यार का, सच्चा है त्योहार॥

कर्म बड़े जिसने किए, बड़ा मिले उपहार।
भाग्यवान है वह जिसे, मिले बहिन का प्यार॥

थोड़ी नटखट और है, थोड़ी सी शैतान।
बहिन लाडली गेह की, उसमें बसती जान॥

लाखों में वह एक है, रखे सभी का ध्यान।
भ्राता का आदर करे, छोटों का सम्मान॥

रहे बहिन ख़ुशहाल तू, तेरा घर संसार।
बनी रहे मुस्कान यह, करता दुआ हज़ार॥

राखी रोली थाल में, चंदन और चिराग़।
मोदक मिसरी साथ है, प्रीत प्रेम अनुराग॥

रक्षाबंधन का दिवा, राखी है तैयार।
भाई की मणिबंध पर, बाँधे अपना प्यार॥

तेरी राखी का बहिन, सदा रखूँ मैं लाज।
बंधन रहे अटूट यह, वचन भरूँ मैं आज॥

तेरे सब संकट हरूँ, बन मैं तारणहार।
सदा निभाऊँगा वचन, सब कुछ तुझ पर वार॥


लेखन तिथि : 22 अगस्त, 2021 से 11 अगस्त, 2022
यह पृष्ठ 176 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

गोकुल की पहचान
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें