राम खिवैया मेरी नैया माली जीवन उपवन का,
राम है माँझी भवसागर का भवसागर तर जाएगा।
पत्थर शीला नारी बन गई तेरे चरण के वंदन से,
मेरा जीवन चंदन कर दो प्रभु तेरे अभिनंदन से।
बरसों राह तकती शबरी रघुनन्दन के आने का,
मेरा जीवन भी तर जाए जैसे तर गया शबरी का।
राम खिवैया मेरी नैया माली जीवन उपवन का,
राम है माँझी भवसागर का भवसागर तर जाएगा।
जैसे पत्थर-पत्थर तैरा राम नाम के अंकन का,
देखे नन्ही गिलहरी बाँधे, बाँधे सेतु कण-कण का।
मेरे साँसो की माला बंधी है राम नाम का मनका-मनका,
मेरा जीवन भी तारों प्रभुजी जैसे तर गया केवट का।
राम खिवैया मेरी नैया माली जीवन उपवन का,
राम है माँझी भवसागर का भवसागर तर जाएगा।
हृदय चीर के दिखला दूँ तो धड़कन बोले सीताराम,
धड़कन-धड़कन बोल रही है शरण तुम्हारे सीताराम।
राममय हो मेरा जीवन जैसे हो गया बजरंग का,
राम खिवैया मेरी नैया माली जीवन उपवन का।
राम है माँझी भवसागर का भवसागर तर जाएगा॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें