मैं
स्वयं रावण हूँ
प्रति क्षण स्वयं से
अंदर ही अंदर लड़ता हूँ,
बाहर
माया मोह का
एक घना जंजाल है।
बुद्ध
महावीर
कबीर
स्वयं की चेतना को जागृत कर
प्रकृति पढ़ लिए
काटकर
सारे भव बंधन
एक असीम
चिंतन-मनन की दुनिया में
विलीन हो गएँ
अचेतन ही रावण है
चेतन की प्रक्रिया युद्ध है
प्रकृति से परे होना
रावण वध है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।