रोज़ ख़्वाबों में आ के चल दूँगा
तेरी नींदों में यूँ ख़लल दूँगा
मैं नई शाम की अलामत हूँ
ख़ाक सूरज के मुँह पे मल दूँगा
अब नया पैरहन ज़रूरी है
ये बदन शाम तक बदल दूँगा
अपना एहसास छोड़ जाऊँगा
तेरी तन्हाई ले के चल दूँगा
तुम मुझे रोज़ चिट्ठियाँ लिखना
मैं तुम्हें रोज़ इक ग़ज़ल दूँगा
अगली रचना
ये और बात दूर रहे मंज़िलों से हमपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें