उत्तप्त धरती की गरमीली, हल्की साँस
ऊपर उठी;
प्रोज्वल गगन की सर्दीली, भारी साँस
नीचे झुकी;
यह हुआ फिर-फिर
जब तक न आई साँझ घिर-घर
और नीचे ऊपर की साँसें सम न हो गईं
सम, शीतल और शांत
जैसे-जैसे कि
हम।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।