सावन की बरखा में
तन-मन झूम रहा है,
धरा को मानो आकाश
बूँदों से चूम रहा है।
चिंताओं की चादर ओढ़े
कृषक बैठा था,
बरखा की बूँदें देख
अब नव स्वप्न बुन रहा है।
जब जब गिरते
बूँदों के मोती पत्तों पर,
तब प्रकृति रचित संगीत
संसार सुन रहा है।
हरी-भरी फ़सलों को देख
कृषक आज कान्हा बनकर
मस्ती में घूम रहा है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।