यादों के ढेर,
गहराती शाम,
सूखी पंखड़ियों का अहसास,
पियराई आँखों-सा ध्रुव तारा...
इस यात्रा में
बिछड़ते लोग हैं
जो भटकते रहे सारी उम्र
अर्थहीन मंज़िल की तलाश में।
सागर की तलहटी में
डूबकर
कोई मूल्यवान मोती
खोजने की दौड़ थी वह...
मैं भी इस तलाश में
शामिल हो गई थी।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।