सजन स्वप्न में आए थे (गीत)

धीरे-धीरे नहा उठी थी,
जब अहसास कराए थे।
सखी रात की बात बताऊँ,
सजन स्वप्न में आए थे।

जब ज़ुल्फ़ों को सहलाकर वो,
खींच बाँहों में भर लिए।
सच कहूँ उठी ऐसी सिहरन,
नागिन सा मुझे कर दिए।

तन का नही मन का मिलन है,
मंत्र सरल समझाए थे।
सखी रात की बात बताऊँ,
सजन स्वप्न में आए थे।

लहरें उठी थी अति वेग में,
कैसे सँभाल पाती मैं?
बेहया पड़ गई थी निढाल,
मदमाती बलखाती मैं।

थी अजब की छुअन वो रस-रस,
अंग-अंग हरषाए थे।
सखी रात की बात बताऊँ,
सजन स्वप्न में आए थे।

ज्योहीं खुल गए मेरे नेत्र,
काम के भाव में खोई थी।
काश! अभी आ जाते झट से,
फफक-फफक कर रोई थी।

सावन पतझड़ दोनों जीवन,
सार सहज दिखलाए थे।
सखी रात की बात बताऊँ,
सजन स्वप्न में आए थे।


लेखन तिथि : 7 जून, 2022
यह पृष्ठ 261 बार देखा गया है
×

अगली रचना

सुन बदरा रे!


पिछली रचना

आओ शमा जलाएँ
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें