नव ज्ञान रश्मि बिखराऊँ,
निर्बल को सबल बनाऊँ।
जो हार चुके हैं जग में,
पथ भूल चुके हैं मग में।
उत्साह जगा चिंगारी,
अंतस की हर ॲंधियारी।
उनको मंज़िल पहुचाऊॅं,
नव ज्ञान रश्मि बिखराऊँ।
डरते जो सच कहने से,
अधिकार हेतु लड़ने से।
सामंतों से जो डरकर,
निर्बल रह जाते चुपकर।
उनका संबल बन पाऊँ,
नव ज्ञान रश्मि बिखराऊँ।
इतनी है तुमसे आशा,
हो जाए पूर्ण अभिलाषा।
अब करुणा कर दो माते,
सुचि ज्ञान अमर दो माते।
फिर कीर्तिमान दिखलाऊॅं,
नव ज्ञान रश्मि बिखराऊँ।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें