नीलाम्बर में श्यामल घटा छाई,
सावन की पहली बौछार आई।
जून की गर्मी से तपी धरती ने,
शुष्क उष्ण उर में शीतलता पाई।
इंद्रधनुष से हुआ सतरंगी गगन,
कजरी मल्हार गा रहे बान्धव जन।
प्रकृति ने बिखेरी मनभावन छटा,
टर्राते दादुर मोर करे नर्तन।
शिव शंकर की हो रही आराधना,
बहना का भाई को रक्षा बाँधना।
पर्व नाग पंचमी हरियाली तीज,
सोमवार व्रत से भाग्य को साधना।
बरखा से हुई जलमग्न वसुंधरा,
पल्लवित पेड़ पौधों से हरा भरा।
मनमोहक परिदृश्य से है सुशोभित,
कौन चितेरा यह अद्भुत चित्रण करा।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें