गोबर लिपा मेरा शरद का आँगन
शरद के आँगन में प्रिया की रँगोली
प्रिया की रँगोली में दस-दस रंग
दस-दस रंगों में कातिक के फूल
फूलों भरा मेरा शरद का आँगन
शुरू कटाई
देखो तो बैलों की मदमाती चाल
अन्नपूर्णा गाड़ियों का साँझ ढले लौटना
किसिम-किसिम के नामों के धान
धानों भरा मेरा शरद का आँगन
शुरू मिंजाई
धानों पर चलती है गोल-गोल दँवरी
बैलो के खुरों से झड़ते हैं दाने
दानों के ढेर पर दसमत के फूल
दसमत के बीच जले घी का दियना
दियनों भरा मेरा शरद का आँगन।