शीत ऋतु का आगमन (कविता)

घिरा कोहरा घनघोर
गिरी शबनमी ओस की बुँदे,
बदन में होने लगी
अविरत ठिठुरन।

ओझल हुई आँखों से
लालिमा सूर्य की,
दुपहरी तक भी दुर्लभ
हो रही प्रथम किरण।

इठलाती बलखाती
बर्फ़ के फाहे बरसाती,
शीत ऋतु का हुआ
शनैः शनैः आगमन।

रजाई का होने लगा इंतजाम
गर्म कपड़ों से लिपटे बदन,
धधकने लगी लकड़ियाँ
अलाव तक खींचे जाते जन-जन।

होने लगी रातें लंबी
क़हर बरपाने लगा पवन,
दो घड़ी में होने लगा है
ढलती शाम से मिलन।

इठलाती बलखाती
बर्फ़ के फाहे बरसाती,
शीत ऋतु का हुआ
शनैः शनैः आगमन।


रचनाकार : आशीष कुमार
लेखन तिथि : 4 जनवरी, 2022
यह पृष्ठ 176 बार देखा गया है
×

अगली रचना

नव वर्ष का अभिनंदन


पिछली रचना

मन को युवा कीजिए
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें