शिव स्तुति (गीत)

बम बम बम बोले हम,
हे बाबा भोलेनाथ, हे जटाधारी नाथ‌।
डम डम डम तेरी डमरू बाजे,
भक्तों की है यही पुकार।
हे बाबा भोलेनाथ, हे जटाधारी नाथ‌,

हे शिव-शंकर, हे नागेश्वर,
तुम हो सबके हितकारी।
तुम देवों के देव, महादेव हो,
हो तीनों लोकों के स्वामी।
नाम तेरा जपने से भगवन,
भक्तों में आती ख़ुशहाली।
हे बाबा भोलेनाथ, हे जटाधारी नाथ‌।

बम बम बम बोले हम,
हे बाबा भोलेनाथ, हे जटाधारी नाथ‌।
डम डम डम तेरी डमरू बाजे,
भक्तों की है यही पुकार।
हे बाबा भोलेनाथ, हे जटाधारी नाथ‌।

हे गौरी-शंकर, हे अर्धनारीश्वर,
तुम हो सृष्टि के सृजनकार।
तुम में है माँ पार्वती भी भगवन,
दया रूप के भी हो तुम स्वामी।
तेरे इस रुप के दर्शन से भगवन,
दंपतियों को मिलता ख़ुशियाँ सारी।
हे बाबा भोलेनाथ, हे जटाधारी नाथ‌।

बम बम बम बोले हम,
हे बाबा भोलेनाथ, हे जटाधारी नाथ‌।
डम डम डम तेरी डमरू बाजे,
भक्तों की है यही पुकार।
हे बाबा भोलेनाथ, हे जटाधारी नाथ‌।


लेखन तिथि : 22 फ़रवरी, 2022
यह पृष्ठ 198 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

श्री चित्रगुप्त भगवान स्तुति
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें