श्री राम के नाम में बहुत जान,
कोई लेता सुबह तो कोई शाम।
नही था इनको कोई अभिमान,
मर्यादा पुरुषोत्तम यह श्री राम।।
ठाठ इनके राजमहलों के सारें,
दशरथ और कौशल्या के तारें।
माता जानकी से विवाह रचाएँ,
दिलों में बसे है ये आज हमारे।।
त्याग दिया वचनों के ख़ातिर,
यह सुख और चैन सारे अमन।
श्रीराम आज सब हृदय बसे है,
गवाह है चाँद, तारें और गगन।।
दशरथ जैसे पिता नही मिलेंगे,
पत्नी न मिलेगी जानकी जैसी।
भरत लक्ष्मण से भाई न मिलेंगे,
भक्त नही मिलेंगे हनुमान जैसे।।
इस परिवार के संस्कार निराले,
दुःख और ग़म को सहे है सारे।
प्यार, तड़प सभी इनसे सीखों,
धर्म कर्म व वचन पर चलें सारे।।
अगली रचना
याद करें हम बहादुरों की क़ुर्बानियाँपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें