कंचन-सी गोरी घूमने को मार्किट गई
उसे देख ख़ुद मार्किट घूम रही है।
कवियों ने कहा स्वर्णिम उषा सुंदरी है
किरणों का पहने किरीट घूम रही है
स्वर्णकार बोले लो सुमेरु तो पिघल गया
उछट उसी की कोई छींट घूम रही है
तस्कर लगा के घात आपस में बात करें,
साठ किलो सोने की ये ईंट घूम रही है।
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है।
आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।