सौंदर्य (गीत)

तुम खुले केश छत पे ना आया करो,
शब के धोखे में चँदा उतर आएगा।
बेसबब दाँत से होंठ काटो नहीं,
क्या पता कौन बे-वक़्त मर जाएगा।

होंठ तेरे गुलाबी शराबी नयन,
संगमरमर सा उजला है तेरा बदन।
इतना सजने-सँवरने से तौबा करो,
टूट कर आईना भी बिखर जाएगा।
शब के धोखे में चँदा उतर आएगा।

सारी दुनिया ही तुम पर मेहरबान है,
देख तुमको फ़रिश्ता भी हैरान है।
मुसकुरा कर अगर तुम इशारा करो,
आदमी क्या ख़ुदा भी ठहर जाएगा।
शब के धोखे में चँदा उतर आएगा।

तुम तसव्वुर की रंगीन तस्वीर हो,
कौन होगा बशर जिसकी तक़दीर हो।
मेरे गीतों को होठों से छू लो ज़रा,
बेसुरा जो वो सुर में उतर आएगा।
शब के धोखे में चँदा उतर आएगा।


लेखन तिथि : दिसम्बर, 2020
यह पृष्ठ 106 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

आप भी आ जाइए
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें