सुन री हवा तू धीरे चल
उसके सर से दुपट्टा सरक रहा है...
सज सँवरकर निकली है वो
यहाँ सारा चमन महक रहा है।
सौन्दर्य ऐसे सोलह शृंगार जैसे
मानो चाँद ज़मीं पर चमक रहा है।
सुन री हवा तू धीरे चल
उसके सर से दुपट्टा सरक रहा है...
माथे बिंदियाँ आँख में अंजन
नाक में नथुनीं हाथ में कंगन।
कान में झुमका चाल में ठुमका
देख उसे हर कोई बहक रहा है।
गालो की लाली होठों की प्याली
उसके चेहरे पर नूर बरश रहा है
सुन री हवा तू धीरे चल
उसके सर से दुपट्टा सरक रहा है...
जिसनें देखा जी भर के
वो बचा है यारो मर मर के।
साँस की सुरभि बाल में गजरा
चंदन सा बदन महक रहा है।
देख पतित हुआ वो पावन
उसका यौवन इतना चहक रहा है।
सुन री हवा तू धीरे चल
उसके सर से दुपट्टा सरक रहा है...
गुलशन में गुल खिल जाए
जब उसके चेहरे पर मुस्कान आए।
ऊपर से ये दूध दशन
जैसे अब्धि में मुक्ता चमक रहा है।
तारीफ़ें सारी कम लगती है
जितनी जो भी कर रहा है।
सुन री हवा तू धीरे चल
उसके सर से दुपट्टा सरक रहा है...
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें