स्वाद की तलाश (कविता)

जिसके जीवन में
सबसे ज़्यादा उदासी है
वह रोज़ सींचती है
फूल के गाछ
सुबह जगती है फूल की आशा लिए
कोई तो खिला होगा टहनी पर
हद ये कि
इस खिलने का एक कोना भी
परछाईं की तरह
नहीं गिरता उसके उदास चेहरे पर
यही होता है अक्सर
जहाँ छप्पन भोग है वहाँ
जीभ को स्वाद की तलाश है
जो वर्जित है वह एक कामना
जो नमक की तरह खारा है
उसके बिना मिठास नहीं आती
पानी का संगीत सुनने के लिए
बैठा था वह नदी के किनारे
दिखाई देती है
उछलती सतह पर काँटों से बिंधी मछली।


रचनाकार : शंकरानंद
यह पृष्ठ 176 बार देखा गया है
×

अगली रचना

पुश्तैनी घर


पिछली रचना

जगह की कमी
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें