तालिब-ए-दीद पे आँच आए ये मंज़ूर नहीं (ग़ज़ल)

तालिब-ए-दीद पे आँच आए ये मंज़ूर नहीं
दिल में है वर्ना वो बिजली जो सर-ए-तूर नहीं

दिल से नज़दीक हैं आँखों से भी कुछ दूर नहीं
मगर इस पे भी मुलाक़ात उन्हें मंज़ूर नहीं

हम को परवाना ओ बुलबुल की रक़ाबत से ग़रज़
गुल में वो रंग नहीं शम्अ में वो नूर नहीं

ख़ल्वत-ए-दिल न सही कूचा-ए-शहरग ही सही
पास रह कर न सही आप से कुछ दूर नहीं

ज़ौक़-ए-पाबंद-ए-वफ़ा क्यूँ रहे महरूम-ए-जफ़ा
इश्क़ मजबूर सही हुस्न तो मजबूर नहीं

ताबिश-ए-हुस्न ने जब डाल दिए हों पर्दे
मुमकिन आँखों से इलाज-ए-दिल-ए-रंजूर नहीं

लाओ मय-ख़ाने ही में काट न दें इतनी रात
मस्जिदें हो गईं मामूर ये मामूर नहीं

छेड़ दे साज़-ए-अनल-हक़ जो दोबारा सर-ए-दार
बज़्म-ए-रिंदाँ में अब ऐसा कोई मंसूर नहीं

कभी कैसे हो 'सफ़ी' पूछ तो लेता कोई
दिल-दही का मगर इस शहर में दस्तूर नहीं


रचनाकार : सफ़ी लखनवी
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 359 बार देखा गया है
×
आगे रचना नहीं है


पिछली रचना

तड़प के रात बसर की जो इक मुहिम सर की
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें