तड़प के रात बसर की जो इक मुहिम सर की (ग़ज़ल)

तड़प के रात बसर की जो इक मुहिम सर की
छुरी थी मेरे लिए जो शिकन थी बिस्तर की

अरक़ अरक़ हैं जो गर्मी से रोज़-ए-महशर की
पनाह ढूँडते हैं मेरे दामन-ए-तर की

हुआ गुमान उसी शोख़-ए-सुस्त-पैमाँ का
अगर हवा से भी ज़ंजीर हिल गई दर की

इसी तरफ़ तिरे क़ुर्बां निगाह-ए-शर्म-आलूद
मुझी पे तेज़ हो ये बाढ़ कुंद ख़ंजर की

ख़िराम वो जो हिला दे जिगर फ़रिश्तों का
निगाह वो जो उलट दे सफ़ों को महशर की

सजाई हज़रत-ए-वाइज़ ने किस तकल्लुफ़ से
मता-ए-ज़ोहद-ओ-वरा सीढ़ियों पे मिम्बर की

उबूर बहर-ए-हक़ीक़त से जब नहीं मुमकिन
किनारे बैठ के लहरें गिनूँ समुंदर की

सुनेगा कौन सुनी जाएगी 'सफ़ी' किस से
तुम्हारी राम-कहानी ये ज़िंदगी भर की


रचनाकार : सफ़ी लखनवी
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 367 बार देखा गया है
×

अगली रचना

तालिब-ए-दीद पे आँच आए ये मंज़ूर नहीं


पिछली रचना

जाना जाना जल्दी क्या है इन बातों को जाने दो
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें