ठंडी ठंडी नर्म हवा का झोंका पीछे छूट गया
जाने किस वहशत में घर का रस्ता पीछे छूट गया
बच्चे मेरी उँगली थामे धीरे धीरे चलते थे
फिर वो आगे दौड़ गए मैं तन्हा पीछे छूट गया
अहद-ए-जवानी रो रो काटा 'मीर'-मियाँ सा हाल हुआ
लेकिन उन के आगे अपना क़िस्सा पीछे छूट गया
पीछे मुड़ कर देखेगा तो आगे बढ़ना मुश्किल है
मैं ने कितनी बार कहा था देखा? पीछे छूट गया
सर-ता-पा सैलाब थे 'ख़ालिद' चारों जानिब दरिया था
प्यास में जिस दिन शिद्दत आई दरिया पीछे छूट गया
अगली रचना
हर कमंद-ए-हवस से बाहर हैपिछली रचना
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें