तू क्या जानती है (कविता)

तू क्या जानती है, तुझसे डर जाऊँगा मैं!
तेरे बिन, हाँ! तेरे बिन न रह पाऊँगा मैं?
ऐसा तेरा सोचना व्यर्थ है।
ना ही इसका कुछ अर्थ है
लड़ूँगा मैं हर साँस तक;
हर सुबह हर रात तक।
अफ़सोस मत करना कि मैंने तुझे प्यार नहीं दिया।
भूलूँगा मै भी नहीं, कैसे तूने मुझपर वार किया!
ऐ ज़िन्दगी! मत भूल कि मैं पहले आया था;
तूने मुझे नहीं, मैंने तुझे बुलाया था।
मैं ही फँस गया तेरे नेत्रजाल में,
प्यार चाहिए था मुझे हर हाल में।
डूबता गया तेरी गहराई में,
गिरा पहाड़ से तो कभी खाई में।
तूने ही कष्ट दिया, औरों ने ग़म नहीं;
मेरी ये अंतर्व्यथा यूँ भी कुछ कम नहीं।
हार नहीं मानूँगा, जीत की आशा में,
प्राण भले चले जाए, प्यार की परिभाषा में।
क़दम ये पीछे नहीं हटेंगे, चाहे मर जाऊँगा मैं,
तू क्या जानती है तुझसे डर जाऊँगा मैं?


रचनाकार : प्रवीन 'पथिक'
लेखन तिथि : 2022
यह पृष्ठ 223 बार देखा गया है
×

अगली रचना

अंतःपीड़ा


पिछली रचना

दिवा स्वप्न
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें