तुम गुलिस्ताँ से गए हो तो गुलिस्ताँ चुप है (ग़ज़ल)

तुम गुलिस्ताँ से गए हो तो गुलिस्ताँ चुप है
शाख़-ए-गुल खोई हुई मुर्ग़-ए-ख़ुश-इल्हाँ चुप है

उफ़ुक़-ए-दिल पे दिखाई नहीं देती है धनक
ग़म-ज़दा मौसम-ए-गुल अब्र-ए-बहाराँ चुप है

आलम-ए-तिश्नगी-ए-बादा-गुसाराँ मत पूछ
मय-कदा दूर है मीना-ए-ज़र-अफ़शाँ चुप है

और आगे न बढ़ा क़िस्सा-ए-दिल क़िस्सा-ए-ग़म
धड़कनें चुप हैं सरिश्क-ए-सर-ए-मिज़्गाँ चुप है

शहर में एक क़यामत थी क़यामत न रही
हश्र ख़ामोश हुआ फ़ित्ना-ए-दौराँ चुप है

न किसी आह की आवाज़ न ज़ंजीर का शोर
आज क्या हो गया ज़िंदाँ में कि ज़िंदाँ चुप है


  • विषय : -  
यह पृष्ठ 374 बार देखा गया है
×

अगली रचना

एक था शख़्स ज़माना था कि दीवाना बना


पिछली रचना

फिर छिड़ी रात बात फूलों की
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें