तुम पर मैं लाख जान से क़ुर्बान या-रसूल
बर आएँ मेरे दिल के भी अरमान या-रसूल
क्यों दिल से मैं फ़िदा न करूँ जान या-रसूल
रहते हैं इस में आप के अरमान या-रसूल
कुश्ता हूँ रू-ए-पाक का निकलूँ जो क़ब्र से
जारी मिरी ज़बाँ पे हो क़ुरआन या-रसूल
दुनिया से और कुछ नहीं मतलूब है मुझे
ले जाऊँ अपने साथ में ईमान या-रसूल
इस शौक़ में कि आप के दामन से जा मिले
मैं चाक कर रहा हूँ गरेबान या-रसूल
मुश्किल-कुशा हैं आप 'अमीर' आप का ग़ुलाम
अब इस की मुश्किलें भी हों आसान या-रसूल
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें