तुम्हारी फ़ाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है (ग़ज़ल)

तुम्हारी फ़ाइलों में गाँव का मौसम गुलाबी है,
मगर ये आँकड़ें झूठे हैं ये दावा किताबी है।

उधर जम्हूरियत ढोल पीटे जा रहे हैं वो,
इधर पर्दे के पीछे बर्बरीयत है नवाबी है।

लगी है होड़-सी देखो अमीरी और ग़रीबी में,
ये पूँजीवाद के ढाँचे की बुनियादी ख़राबी है।

तुम्हारी मेज़ चाँदी की तुम्हारे जाम सोने के,
यहाँ ज़ुम्मन के घर में आज भी फूटी रक़ाबी है।


रचनाकार : अदम गोंडवी
यह पृष्ठ 621 बार देखा गया है
×

अगली रचना

वेद में जिनका हवाला हाशिए पर भी नहीं


पिछली रचना

जितने हरामख़ाेर थे क़ुर्ब-ओ-जवार में
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें