हर सुबह मेरे ख़्वाबों में आकर
मुझे अपनी सुगंधों से भर देने वाली
तुम ही तो हो।
तुम्हारा आहट पाकर ही तो,
पंछी बोलते हैं, फूल खिलते हैं, भौंरे गुंजार करते हैं।
प्रायः एक मनोरम दृश्य जीवंत हो उठता है।
वह तुम ही तो हो।
तुम जीवन की अमृत धारा की भाँति;
प्राणों में समा जाती हो।
सात समंदर पार उस जंगल में
सरोवर के बीचों-बीच
एक नीलकमल खिलता है।
वह भी तुम्ही तो हो।
कई अरसे बाद भी हृदय में
एक हूक सी उठती है–
जैसे वो सारी घटनाएँ, सभी दृश्य
एकाएक चक्षुपटल पर,
वही माधुर्य; वही सौंदर्य लिए
आच्छादित होते हैं।
वह तुम्ही तो हो।
मेरी चिर तृषित नेत्र
आज भी
उसी सौन्दर्यमयी, करुणामयी और उस मोहक छवि को,
देखने के लिए
लालायित है, जिसे किसी वस्तु में
कोई आकर्षण नहीं; कोई राग नहीं
या कोई जीवंतता दिखाई नहीं देता।
वो और कोई तो नहीं,
बस! तुम्हीं तो हो।

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें
