उफ़ क्या मज़ा मिला सितम-ए-रोज़गार में (ग़ज़ल)

उफ़ क्या मज़ा मिला सितम-ए-रोज़गार में
क्या तुम छुपे थे पर्दा-ए-लैल-ओ-नहार में

सौ सज्दे एक लग़्ज़िश-ए-मस्ताना-वार में
अल्लाह क्या अदा है तिरे बादा-ख़्वार में

रोकूँ तो मौज-ए-ग़म को दिल-ए-बे-क़रार में
साग़र छलक न जाए कफ़-ए-राशा-दार में

किस से हो फिर उमीद कि तार-ए-नज़र मिरा
ख़ुद जा के मिल गया सफ़-ए-मिज़्गान-ए-यार में

ख़ुद हुस्न बे-नियाज़ नहीं फ़ैज़-ए-इश्क़ से
ख़ू मेरे दिल की है निगह-ए-बे-क़रार में

वो मस्त-ए-नाज़ हुस्न मैं सरशार-ए-आरज़ू
वो इख़्तियार में हैं न मैं इख़्तियार में

आशोब-ए-इज़्तिराब में खटका जो है तो ये
ग़म तेरा मिल न जाए ग़म-ए-रोज़गार में

बाक़ी रहा न कोई गिला वक़्त-ए-वापसीं
क्या कह गए वो इक निगह-ए-शर्मसार में

इक मश्क़-ए-इज़्तिराब का रख्खा है नाम 'इश्क़
उफ़ बेकसी कि वो भी नहीं इख़्तियार में

बज़्म-ए-सुख़न में आग लगा दी 'सुहैल' ने
क्या बिजलियाँ थीं ख़ामा-ए-जादू-निगार में


रचनाकार : इक़बाल सुहैल
  • विषय : -  
यह पृष्ठ 254 बार देखा गया है
×

अगली रचना

पैग़ाम-ए-रिहाई दिया हर चंद क़ज़ा ने


पिछली रचना

अब दिल को हम ने बंदा-ए-जानाँ बना दिया
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें