उसकी अब रहबरी हो गई है।
ज़ीस्त आसान सी हो गई है।।
हर तरफ़ रोशनी हो गई है,
शायरी जब मिरि हो गई है।
अब अकेले नहीं चल सकूँगा,
रहनुमा तीरगी हो गई है।
दास्ताँ हिज़्र की जो रकम की,
अब वही शाइरी हो गई है।
दिल में अरमान है बस उसी का,
जो मेरी ज़िंदगी हो गई है।
देख कर भी नहीं देखती वो,
कितनी ज़ालिम ख़ुशी हो गई है।
ख़ून दिल का जिगर का जलाया,
और फिर शायरी हो गई है।
वो मेरे ज़हनों दिल के अलावा,
रूह की रोशनी हो गई है।
मतला ता मक़्ता अशआर मिल कर,
इक ग़ज़ल संदली हो गई है।
चाह कर भी न 'दिल' को मिला वो,
इतनी क़िस्मत बुरी हो गई है।
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें