उठ-उठ री लघु-लघु लोल लहर (गीत)

उठ-उठ री लघु-लघु लोल लहर!
करुणा की नव अँगराई-सी,
मलयानिल की परछाईं-सी,
इस सूखे तट पर छिटक छहर!

शीतल कोमल चिर कंपन-सी,
दुर्ललित हठीले बचपन-सी,
तू लौट कहाँ जाती है री—
यह खेल-खेल ले ठहर-ठहर!

उठ-उठगिर-गिर-गिर फिर-फिर आती,
नर्तित पद-चिह्न बना जाती,
सिकता की रेखाएँ उभार—
भर जाती अपनी तरल-सिहर!

तू भूल न री, पंकज वन में
जीवन के इस सूनेपन में,
ओ प्यार-पुलक से भरी ढुलक!
ओ चूम पुलिन के विरस अधर!


यह पृष्ठ 624 बार देखा गया है
×

अगली रचना

अरुण यह मधुमय देश हमारा


पिछली रचना

हे सागर संगम अरुण नील
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें