वहम (कविता)

ज़हन में है वो मेरी,
तो ज़हन में ही रहने दो,
वास्तविकता में क्या रखा है,
अगर वो वहम में है मेरी,
तो वहम ही रहने दो।

वहम था मेरे कि तुम
रहोगे पास मेरे,
इक अहम था विश्वास में मेरे,
अगर वो वहम में है मेरी,
तो वहम ही रहने दो।

वहम पाल रखे थे
हमने भी कई सारे,
कि मर जाएँगे बिछड़कर,
अगर वो वहम में है मेरी,
तो वहम ही रहने दो।

अहम था मैं उसके लिए,
मगर ये वहम था शायद मेरा,
ख़्याल अच्छा था मेरा पर,
अगर वो वहम में है मेरी,
तो वहम ही रहने दो।

जब से जागा है अहम मेरा
अब ख़ुद पर भी रहम नहीं आता,
सब कुछ हार जाने के बाद भी
अगर वो वहम में है मेरी,
तो वहम ही रहने दो।

अगर वहम था तो वहम ही रहने दो,
सच्चा नहीं तो झूठा ही कहने दो,
अब मुझे मेरे हालात पर रहने दो,
अगर वो वहम में है मेरी,
तो वहम ही रहने दो।

वक़्त-बे-वक़्त हम उनकी परवाह
किया करते थे,
ख़ुद से ज़्यादा उनका दिदार
किया करते थे,
बेपनाह उन्हें इश्क़ किया करते थे,
अगर वो वहम में है मेरी,
तो वहम ही रहने दो।


रचनाकार : दीपक राही
लेखन तिथि : 2021
यह पृष्ठ 558 बार देखा गया है
×

अगली रचना

आओ सब एक हो चले


पिछली रचना

रात
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें