वर वनिता है नहीं अति कलित कुंतल वाली।
भुवन-मोहिनी-काम-कामिनी-कर-प्रतिपाली।
विधु-वदनी, रसभरी, सरस, सरहोरुह-नयनी।
अमल अमोल कपोलवती कल कोकिल-बयनी।
उत्तम कुल की वधू उच्च कुल-संभव-बाला।
गौरव गरिमावती विविध गुण गण मणिमाला।
हाव भाव विभ्रम विलास अनुपम पुत्तलिका।
रुचिर हास परिहास कुसुमकुल विकसित कलिका।
सुंदर बसना बनी ठनी मधुमयी फबीली।
भाग भरी औ राग-रंग अनुराग-रँगीली।
अलंकार-आलोक-समालोकित मुद-मूला।
नीति-रता संयता बहुविकचता अनुकूला।
है वह वर वनिता जो रहे, जन्मभूमि-हित में निरत।
हो जिसका जन-हित जाति-हित, जग-हित परम पुनीत व्रत॥
साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।
सहयोग कीजिएरचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें