वसंत ऋतु सर्वश्रेष्ठ (कविता)

यह वसंत ऋतु लाई फिर से प्यारी-सी सुगन्ध,
ये प्रकृति निभाती सबके साथ समान सम्बन्ध।
यह जीने की वस्तुएँ सभी को उपलब्ध कराती,
शुद्ध हवा एवं अमृत जल हम सबको पिलाती॥

इस प्रकृति की लीलाएँ वसुंधरा पर अपरम्पार,
ऋतुएँ है अनेक पर वसंत ऋतु सर्वश्रेष्ठ स्थान।
यही वसंत ऋतु धरती को हरा भरा कर जाती,
कोकिला भी छेड़ देती जिसमे कुहा-कुहू तान॥

दिल को छू जाता यह मस्त हवाओं का झोका,
मीठी-मीठी धूप जब सभी के ऑंगन में होता।
यह मेघराज भी उस वक्त फूलें नही है समाता,
नई कोपलें आती है और पतझड़ लग जाता॥

खेत-खलिहान कृषक के हृदय ख़ुशियाँ आती,
पीली सरसो खेत में जब खड़ी-खड़ी लहराती।
पीले फूलों की दुनिया व गीतों का यह आलम,
यह हरियाली तो केवल वसन्त ऋतु मे आती॥

हर-साल यही मौसम जीवन में ख़ुशियाँ लाता,
बेसब्री से इन्तज़ार सब इन्सान इसका करता।
जब कि वसंत-ऋतु कम समय के लिए रहता,
पर यही वक्त हम सबको बहुत कुछ सिखाता॥


रचनाकार : गणपत लाल उदय
लेखन तिथि : फ़रवरी 2025
यह पृष्ठ 525 बार देखा गया है
×

अगली रचना

सूर्यास्त को भी करें प्रणाम


पीछे रचना नहीं है
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें