विरह (कविता)

विरह के इस घड़ी में,
रो-रो कर मैं जीता हूँ,
याद तेरी जब आती है,
अश्रु विष पीता हूँ।

याद तेरी जब आती हैं,
हृदय में पीड़ा होती है,
मन करता है अब छोड़ दूँ दुनिया,
मृत्यु ना मुझको आती है,
कोई ना समझता है मुझको,
तेरे बिन में कैसे जीता हूँ।

याद तेरी जब आती हैं,
अश्रु विष मैं पीता हूँ।

याद तेरी जब आती हैं,
कुछ ना मुझको भाता हैं,
माँ कहती है बेटा–
तू क्यों ना कुछ भी खाता है,
अब कैसे कह दूँ मैं माँ से अपने,
अब वियोग रस मैं पीता हूँ।

याद तेरी जब आती है,
अश्रू विष मैं पीता हूँ।

बिछड़ना है अगर जीवन में,
फिर क्यों मिलन हमारा होता है,
कैसे समझाऊँ इस वियोगी हृदय को,
हर पल अब जो रोता है,
हर जन्म में मिलोगे हमसे तुम,
यही आश लगाए जीता हूँ,
याद तेरी जब आती है,
अश्रु विष मैं पीता हूँ।


लेखन तिथि : 2022
यह पृष्ठ 510 बार देखा गया है
×

अगली रचना

मैं तेरे हृदय का कान्हा हूँ


पिछली रचना

छात्र जीवन
कुछ संबंधित रचनाएँ


इनकी रचनाएँ पढ़िए

साहित्य और संस्कृति को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिया गया छोटा-सा सहयोग भी बड़े बदलाव ला सकता है।

            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें